April 11, 2025

चबा-चबा कर खाने वाली चीज से उर्फी ने बना डाला टॉप

153

उर्फी जावेद अपने अनूठे और अतरंगी कपड़ों के लिए वर्ल्ड फेमस हो चुकी हैं. कभी कपड़े ना पहनकर चर्चा में आ जाती हैं तो कभी पहनती हैं तो कुछ ऐसा कि हंगामा मच जाता है. घरेलू चीजें ही नहीं बल्कि खाने पीने की चीजों को लेकर भी उर्फी नित नए एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं. वहीं कमाल तो तब हुआ जब उर्फी पहनकर आ गईं च्यूइंग गम से बनी ड्रेस.

जी हां…च्यूइंग गम जिसे लोग चबा चबा कर खाते हैं अब सोचिए कि क्या कोई इससे बनी ड्रेस पहन सकता है?  इसका जवाब है उर्फी जावेद. जो वो करती हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. ऐसे में जब उर्फी ने ऐसा लिबास पहना तो देखने वाले बस देखते ही रह गए. उन्हें पहले तो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं आया कि भला वो ऐसा कैसे कर सकती हैं लेकिन उर्फी ने च्यूइंगम का टॉप बनाकर पहना और जमकर इसे खाया भी.

हालांकि लोगों को उनका ये पहनावा किसी भी लिहाज से पसंद नहीं आया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने खूब कमेंट किए और उर्फी को ऐसी ड्रेस पहनने पर जमकर लताड़ लगाई थी. लोगों ने उनकी इस ड्रेस आइडिया को बेहूदा बताया.    

पहले भी बना चुकी हैं खाने की चीजों से ड्रेस
ये कोई पहला मौका नहीं जब उर्फी ने खाने पीने की चीजों से ड्रेस बनाई हो बल्कि पहले भी उर्फी कभी फलों से तो कभी सब्जियों से बदन ढकती रही हैं और हर बार उनका ये लुक वायरल हो जाता है.