कबीरधाम के पत्रकारों ने नगर पालिका से मांगे अपने निजी कार्यालय के लिए विभिन्न व्यावसायिक परिसर के ऊपरी तल का हिस्सा, पत्रकार अपने स्वयं के खर्च पर निर्माण करेंगे
कवर्धा। कबीरधाम के विभिन्न पत्रकारों ने नगरपालिका से अपने स्वयं के कार्यालय के लिए नगर पालिका अधिनस्थ विभिन्न कॉन्प्लेक्स के ऊपरी तल का हिस्सा की मांग किए हैं, पत्रकारों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लिखे अपने पत्र में जाहिर किया है कि वह काफी लंबे अरसे से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े हुए हैं तथा राज्य शासन तथा जिला प्रशासन के विभिन्न जनहितकारी कार्यों का वह निशुल्क प्रचार-प्रसार एवं खबरें प्रकाशित करते आ रहे हैं। पत्रकारों ने यह भी उल्लेखित किया कि वर्तमान में उनके पास स्वयं का प्रेस कार्यालय ना होने की वजह से काफी समस्याएं उत्पन्न होती है अगर कवर्धा शहर के भीतर पालिका अधीनस्थ विभिन्न व्यावसायिक परिसर के ऊपरी तल का हिस्सा उन्हें निजी कार्यालय के लिए दिया जाता है तो वह स्वयं के व्यय पर निर्माण करा सकते हैं तथा सुलभता और सरलता के साथ अपने पैसे को अंजाम दे सकते हैं। पत्रकारों ने प्रमुख रूप से जिन परिसर के ऊपरी तल की मांग की उनमें रानी झांसी उद्यान बाल उद्यान व्यावसायिक परिसर, वल्लभ भाई पटेल व्यावसायिक परिसर, इंदिरा व्यावसायिक परिसर तथा जिला न्यायालय मार्ग के व्यावसायिक परिसर के ऊपरी तल की मांग की है। पत्रकारों ने यह भी बात कही है कि अगर उन्हें किसी भी कॉन्प्लेक्स के ऊपर निर्माण की अनुमति प्रदान की जाती है तो वह स्वयं के खर्चे पर निर्माण काम शुरू करेंगे।
तत्सम्बन्ध में जिले के पत्रकार कवर्धा विधायक तथा.कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से संपर्क कर अपनी जरूरी मांगों का निपटारा करेंगे.