IND vs WI पहला T20I आज, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच
नई दिल्ली. वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बार भारत और वेस्टइंडीज की टीम टी20 मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. पहला टी20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट और वनडे सीरीज पर टीम इंडिया कब्जा जमा चुकी है. टीम इंडिया की नजर अब टी20 सीरीज को भी मुट्ठी में करने की होगी. अगर आप भी इस मैच का लुत्फ लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उठाना चाहते हैं तो इसका तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं.
कब खेला जाएगा पहला टी20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा.
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.
किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे मैच?
भारत में इस मैच को आप दूरदर्शन नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं.
ओटीटी के माध्यम से कैसे देखें मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 आप जियो सिनेमा एप और फैन कोड पर लाइव देख सकते हैं.
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा/यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
पहले टी20 के लिए वेस्टइंडीज़ की संभावित प्लेइंग इलेवन:
काइल मेयर्स, जॉन्सन चार्ल्स, निकलस पूरन, शे होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमेन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अलजारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशान थॉमस