छुईखदान से हुआ हितग्राही कार्ड भुपेश है तो भरोसा है अभियान का आगाज
छुईखदान ===युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में हितग्राही कार्ड भूपेश है तो भरोसा है,अभियान का शुभारंभ छुई खदान ब्लॉक के श्यामपुर से हुआ .कार्यक्रम शुभारंभ होने से पूर्व प्रशिक्षक के तौर पर सुश्री अनन्या शुक्ला ने सभी युवा कांग्रेसियों को हितग्राही कार्ड भरने व छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया,साथ ही राष्ट्रीय सचिव लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह ने भी सभी युवा कांग्रेसियों को भूपेश है तो भरोसा है अभियान के तहत प्रत्येक घरों तक पहुंचने के लिए दिशा निर्देश दिए| _ भुपेश है तो भरोसा है अभियान के तहत युवा कांग्रेस के साथी प्रत्येक बूथ में प्रत्येक घरों तक पहुंचकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी. जिला प्रभारी प्रांजल तिवारी ने बताया कि सरकार युवा कांग्रेस को अपनी योजनाओं को पहुंचाने का जिम्मेदारी दिया है जिसे बखूबी युवा कांग्रेसी निभाएगी.विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करती है, अवश्य ही भूपेश है तो भरोसा है अभियान सफल होगी और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य अवश्य पूर्ण होगा. जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य अगर युवा कांग्रेस कर देगी तो कांग्रेस को की सरकार को आने के लिए कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी. छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए,किसानों के लिए,युवाओं के लिए,महिलाओं के लिए,व्यापारियों के लिए,कर्मचारियों के लिए सभी वर्गों के लिए कार्य किया है,जिसकी जानकारी उपलब्ध कराने की बस आवश्यकता है जो कार्य युवा कांग्रेस अवश्य करेगी और सरकार लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी |
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोतीलाल जंघेल,नीलांबर वर्मा,जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल,वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत वैष्णव,प्रमोद सिंह ठाकुर, अशोक जंघेल, हेमंत शर्मा, लिखन जंघेल, लोकेश्वर चंदेल, दुर्गेश साहू,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहसीन खान,नदीम मेमन, शुभम चंद्राकर,सुमित जैन,ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल,रोहित यादव,हरजीत सिंह,आशीष देवांगन,अनुराग सोनी, शैलेश देवांगन,गणेश वैष्णव, वेदांत यदुवंशी,व सैकड़ों कि संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए |