मंत्री बनने बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र के गांव पहुंचे मोहन मरकाम ने लगाई सौगातों की झड़ी**
*क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता,जो कहा सो किया – मोहन मरकाम**विधानसभा क्षेत्रवासियों को 8 करोड़ 51 लाख 11 हजार रुपए की मिली सौगात* कोंडागांव – कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ शासन मे केबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद कोंडागांव विधानसभा के कोंडागांव ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे मे पहली बार निकले समय के पाबंद मंत्री जी 09 बजे बनियागांव हाई स्कूल पहुंचे जहाँ पर ग्रामीणों ने मंत्री बनने बाद पहली बार गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया वहीं विभागीय लोगों ने आत्मीय स्वागत किया मुख्य अतिथि मंत्री मोहन मरकाम के हांथों 42 स्कूली बच्चों को सरस्वती साईकिल योजना अंतर्गत साईकिल वितरण किया गया वहीं 1968 से संचालित छात्रावास को पुनः भवन की आवश्यकता महसूस हो रही है कहने पर कहा मेरी प्राथमिकता होगी छात्रावास भवन निर्माण। बनियागांव से सीधे कोंडागांव जिला एवं कोंडागांव विधानसभा के अंतिम छोर मे बसे ग्राम चलका पहुंच 70 लाख 25 हजार की लागत राशि से निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों मे एक अलग ख़ुशी देखने को मिली ग्रामीणों ने कहा 15 सालों की भाजपा सरकार मे मंत्री रही लता उसेंडी कई बार कही थी पर आपने कर दिखाया चौढंग मे सामुदायिक भवन एवं सीसी सड़क का लोकार्पण किया जिसकी लागत राशि 10 लाख 20 हजार रुपए है वन सिरसी मे ग्राम पंचायत भवन लागत राशि 14 लाख 10 हजार रुपए का लोकार्पण किया बुढ़ा कसा ग्राम पंचायत भवन 14 लाख 10 हजार पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 10 लाख का लोकार्पण किया भवन एवं पुलिया के लोकार्पण होने से ग्रामीणों मे उत्साह देखने को मिला बुढ़ाकसा से निकल सीधे मसोरा पंचायत के छुई ढोड़ा पारा पहुंचे जहाँ पर ग्रामीणों ने ढ़ोल माँदरी नाचा व पटाखे के साथ भव्य स्वागत किया छुई ढोढा मसोरा के बिच नारंगी नदी पर 6 करोड़ 65 लाख 11 हजार रुपए की लागत से बनने वाली स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया नवीन पुलिया निर्माण की खबर सुनते ही ग्रामीणों मे भारी उत्साह दिखा ग्रामीणों ने कहा मसोरा हमारा पंचायत है पर आवागमन के उचित मार्ग नहीं होने से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था पर अब उन सभी परेशानियों को आपने दूर कर दिया हम मसोरा ग्रामवासी इतनी बड़ी उपलब्धि को कभी भुला नहीं पाएंगे लता उसेंडी ने सिर्फ कहा था आपने धरातल मे कर दिखाया इसी ख़ुशी मे मसोरा पंचायत के 20 ग्रामीणों ने तत्काल मंत्री मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया मोहन मरकाम ने कांग्रेस गमछा पहना कर मिठाई खिलाकर कांग्रेस परिवार मे स्वागत कराया साथ ही मसोरा पंचायत मे निवासरत एस टी एस सी ओबीसी के 81 मूलनिवासियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया ग्रामीणों ने मोहन मरकाम को विकास का पर्याय बताया मोहन मरकाम ने कहा आपके ग्राम से सदैव स्नेह मिलता रहा है इसीलिए भुपेश बघेल के नेतृत्व मे हमने भी आपके गांव के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ा है लगभग 20 करोड़ की राशि मेरे कार्यकाल मे आपके मसोरा पंचायत को मिला है आगे विकास की गति यथावत बनी रहेगी क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होती है हमारी सरकार ने जो कहा सो किया है नरवा गरवा घूरवा बाड़ी के तहत ग्राम का विकास प्रदेश का विकास हो रहा है 15 सालों मे बेहाल छत्तीसगढ़ आज खुशहाल छत्तीसगढ़ के रूप मे दिख रहा है।आज सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्रवासियों को 08 करोड़ 51 लाख 11 हजार रुपए की सौगात मिली है ।आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम मे मंत्री मोहन मरकाम के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, सांसद प्रतिनिधि द्वय कैलास पोयाम दशरथ नेताम विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी जिला महामंत्री रितेश पटेल जिला सचिव सकुर खान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भंगी पटेल पूर्व जनपद सदस्य नंदू पटेल डिप्टी कलेक्टर ओएसडी बंशीग नेताम तहसीलदार विजय मिश्रा ई ई एरिकेशन टी आर मेश्राम एस डी ओ रंगारे सरपंच मसोरा दिनेश मरकाम के साथ भारी संख्या मे क्षेत्रवासी मौजूद रहे।