पंचायत सचिवों को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात..पढ़े पूरी खबर
भोपाल: चुनावी वर्ष में सीएम शिवराज सभी अधिकारी कर्मचारियों की नाराजगी दूर कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने प्रशासन के अंतिम पंक्ति के कर्मचारी पंचायत सचिवों को भी बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पंचायत सचिवों के लिए ऐलान करते हुए कहा है कि उन्हें 7वें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा। इसके अलावा सचिवों को 1 तारीख को वेतन दिया जाएगा। सीएम के ऐलान में समयमान वेतनमान, दुर्घटना मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति, रिटायरमेंट पर एक मुश्त 3 लाख और 5 लाख का बीमा कराये जाने की बात शामिल है।
बता दे कि आज मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आज प्रदेश भर के पंचायत सचिवों के महा सम्मलेन का आयोजन किया गया था,जहाँ बड़ी संख्या में प्रदेश के कर्मचारी उपस्थित हुए थे। 7th Pay Commission Latest News() वही इससे पहले पंचायत सचिवों ने भी सरकार के सामने अपनी तीन प्रमुख मांगो को रखा था जिसमे 7वें वेतनमान का लाभ, पुरानी पेंशन का लाभ और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किये जाने की मांग शामिल थी।