November 23, 2024

निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को हो रहा लाभ – चंदन कश्यप

विधायक एंव छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप द्वारा छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत सर्वप्रथम मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर बच्चों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करन्दोला (भानपुरी ) में कुल -130 साइकिल और स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय सिवनी में कुल – 70 साइकिल वितरण कर फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेब का भी शुभारंभ किया। नारायणपुर विधायक कश्यप ने कहा कि यंहा की छात्राओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है सरस्वती साइकिल वितरण योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजनाएं है पहले सिर्फ अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को ही मिलती थी लेकिन जब सिर्फ कांग्रेस की सरकार आई तब से सभी वर्ग के बालिकाओं को साइकिल मिल रही है जिससे बालिकाओं को नियमित रूप से विद्यालय पहुंच कर पढ़ाई करने में मदद मिल रही है।साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विधायक चंदन कश्यप और जनप्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण संरक्षण करने के लिए पौधा रोपण किया।इस अवसर पर जनपद सदस्य निलय कश्यप, महेंद्र पांडे कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता, अनिल बघेल युवा कांग्रेस अध्यक्ष, धनुर्जे नेमाम ब्लॉक उपाध्यक्ष, लक्ष्मण दीवान, गणेश बघेल, सोनसिंह ठाकुर,पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी एवं बीईओ सर पालक गण और अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे