November 23, 2024

भूपेश बघेल सरकार जो कहा सो किया -विधायक चन्दन कश्यप


विधायक एंव छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने आज ग्राम जोड़ेगा (पोहमार ), हसलनार, कुरुषनार, रानापाल में तेंदूपता हितग्राहीयों को नगत राशि 254 लोंगो को अपने हाथों से भुगतान किया।साथ हीं जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम जोड़ेगा (पोहमार ) में लागत 73.39 लाख का भूमिपूजन किया और ग्राम हसलनार मे 15 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा भी प्रदान किए।विधायक कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की अब आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी बैंक का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा पहले की की सरकार में 2 रूपये गडी था जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से एक गडी को 4 रूपये कर दिया गया है इससे लोगों को अधिक लाभ मिल रहा है जिससे लोगो की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो रही है और जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई है यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी विधायकों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया था कि जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिया जाए आज इसी तारतम्य में ग्राम हसलनार मे 15 हितग्राहियों को पट्टा प्रदान कर वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने पट्टाधारको सहित समारोह में योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ में सांस्कृतिक रंगमंच से निर्माण का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेटिया, रामपत कोर्राम, रमेश मण्डावी, जगदेव बघेल, महादेव बघेल, मेहतर नाग मानु राम कोर्राम एंव अन्य ग्रामीण के सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

You may have missed