मुस्लिम जमात समाज की समस्याओं की निराकरण एवं निजात के लिए मुस्लिम जमात कमेटी का गठन== = -सज्जाक खान बने मुस्लिम जमात कमेटी के अध्यक्ष.
–
छुईखदान ===== नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई अंतर्गत साल्हेवारा,मानपुर नाका, खैरी , रेंगा खार, पिपरिया,उदयपुर आदि स्थानों के मुस्लिम भाइयों ने समाज की समस्याओं की निराकरण एवं निजात के लिए स्थानीय हजरत बाबा गुलाब शाह जी के दरगाह परिसर में एकत्रित होकर बैठक आयोजित की,जिसमें मुस्लिम समाज के भाइयों ने सर्वसम्मति से समाज की समस्याओं की निराकरण एवं नई दिशा देने के लिए सज्जाक खान को अध्यक्ष के रूप में चयन किया, और इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए मोहम्मद अरशद कुरैशी ( डब्बू ) खैरागढ़,को जिम्मेदारी दी गई.
नए जिले के सी जी के मुस्लिम जमात कमेटी के अध्यक्ष बनने पर अध्यक्ष सज्जाक खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि खैरागढ़ -छुई खदान -गंडई, जिला बनने के बाद हमारा प्रयास था कि समाज के लोग एकजुट होकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करें, इसके लिए हमने प्रयास किया और प्रयास कर खैरागढ़ छुईखदान,गंडई साल्हेवारा,मानपुर, रेंगाखार खैरी आदि समाज के भाइयों को एकत्रित कर रायशुमारी ली गई और एक कमेटी का गठन किया गया, और आज समाज के द्वारा नया जिला के सी जी के लिए मुझे मुस्लिम जमात कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है, मैं इसके लिए इन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, और भरोसा दिलाता हूं कि समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और सुख दुख में हमेशा आगे रहूंगा. हमारा हमेशा से प्रयास था एक मुस्लिम समाज जमात कमेटी का गठन किया जाए और आज यह सफल हुआ है, इसके लिए समाज के सभी भाई बंधुओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं, और हम सब मिलकर समाज की समस्याओं के निराकरण एवं निजात के लिए में पुरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे.
इस अवसर पर स्थानीय छुईखदान के हजरत बाबा गुलाब शाह दरगाह परिसर में मुस्लिम समाज जमात द्वारा आयोजित बैठक में नवगठित जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई अंतर्गत आसपास ग्रामीण क्षेत्र एवं दूरदराज वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों से आए मुस्लिम समाज जमात के लोग बड़ी संख्या मे एकत्रित हुए.