November 23, 2024

मुंगेली लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा पर करोड़ों के विकास कार्य के सौगात.


लोरमी डा.विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा पर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्य के लिये करोड़ो रूपये की स्वीकृति दी गयी है साथ ही विधायक श्री सिंह ने विभिन्न समाज के भवनों के लिये विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है। मिली जानकारी के . अनुसार विधायक निधि से लालपुर धाम में गुरूघासीदास मंच के सामने शेड निर्माण के लिये 25 लाख, तहसील साहू संघ लालपुर के भवन निर्माण चंदली के लिये 10 लाख तहसील साहू संघ लोरमी हेतु गोड़खाम्ही में भवन निर्माण हेतु 10 लाख, जायसवाल समाज लोरमी, यादव समाज लोरमी, राजपूत समाज लोरमी, खत्री समाज लोरमी, आदिवासी समाज मोहबंधा, खुड़िया में पनिका समाज, धोबघट्टी में कुर्मी समाज, प्रत्येक के भवन निर्माण के लिये 10-10 लाख छिरहुट्टी में आदिवासी समाज, खुड़िया में निषाद समाज, महामाई मे बैगा समाज, घानाघाट में पटेल समाज अखरार में गंधर्व समाज प्रत्येक समाज के भवन के लिये 5-5 लाख फुलवारी एफ में सतनामी समाज सार्वजनिक मंच के लिये पांच लाख, बरबसपुर में सामुदायिक भवन निर्माण पांच लाख, ग्राम चकला, रजपालपुर नवागांव ठेल्का, नथेलापारा, मारूकापा, में हैंडपंप खनन कार्य प्रत्येक के लिये एक-एक लाख, ग्राम मलकछरी में सार्वजनिक मंच 4 लाख, राम्हेपुर एन में सामुदायिक भवन पांच लाख, नगर के वार्ड चार मे मनियारी नदी पर पचरी निर्माण के लिये 7 लाख, तथा प्रेस क्लब भवन के लिये 10 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। डीएमएफ मद से परदेशीकापा में साहूकार के घर से नाला तक सीसीरोड पांच लाख, खुड़िया में पर्यटन स्थल में शेड निर्माण सात लाख, खैरवार खुर्द में राम के घर से भानू के घर तक सीसीरोड पांच लाख, अखरार में मुन्ना के घर से मंगल के घर तक नाली निर्माण 6 लाख, लंघवाटोला में सीसीरोड पांच लाख, चंद्रपुर में महामाया मंदिर के पास बाउंड्रीवाल पांच लाख, ढोलगी में कोमल के घर से संजय के घर तक सीसीरोड पांच लाख, ‘अखरार में नहर से मुक्तिधाम तक सीसीरोड पांच लाख, ग्राम कटामी में सार्वजनिक मंच पांच लाख, नगर के वार्ड चार में आहाता निर्माण दो लाख, विधायक निधि के प्रभारी मंत्री मद से ग्राम पठारीकापा और फुलवारी में सामुदायिक भवन 5-5 लाख ग्राम जमुनाही, नवाडीह, में सार्वजनिक मंच के लिये पांच-पांच लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है।

You may have missed