May 19, 2025

बैंकों से लोन लेने वालों के ल‍िए खुशखबरी, बदल जाएगा पूरा स‍िस्‍टम; RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान

374

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया क‍ि इसके लिए एक नया ढांचा तैयार किया जा रहा है. इसके तहत लोन देने वालों को कर्ज लेने वाले ग्राहकों को लोन की अवधि और ईएमआई (EMI) के बारे में साफ तौर पर जानकारी देनी होगी.

दास ने कहा, ‘रिजर्व बैंक द्वारा की गई समीक्षा और लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह सामने आया क‍ि कई बार उधार लेने वालों की सहमति और उचित संवाद के बिना फ्लोटिंग रेट कर्ज की अवधि को अनुचित रूप से बढ़ाने के कई मामले सामने आए.’

उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए लोन लेने वालों के सामने पेश हो रही समस्याओं के समाधान के लिए एक उचित आचरण ढांचा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सभी विनियमित संस्थाओं द्वारा पालन किया जाए.

दास ने कहा कि इसमें अवधि या मासिक किस्त में किसी तरह के बदलाव के लिए कर्ज लेने वालों के साथ साफ रूप से संवाद करना होगा. कर्ज लेने वाले ग्राहकों को फिक्स्ड ब्‍याज दर का ऑप्‍शान चुनने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया क‍ि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाएंगे.

You may have missed