सेजेस बडेराजपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वन्त्रता दिवस
जिले में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बडेराजपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वन्त्रता दिवस। स्वन्त्रता दिवस समारोह अपूर्व उत्साह व गरिमामय पूर्वक मनाया गया। माननीय मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्री रामसाय मरकाम जी ने सेजेस विद्यालय ग्राउंड में आयोजित आजादी के जश्न समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सभी ने परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी। उसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें छात्र छात्राओं के साथ साथ ग्रामीण भी भाग लिए।इस अवसर पर उन्होंने उत्साह और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। प्राचार्य महोदय ने अपने उध्बोधन में सर्वप्रथम सभी को स्वन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो जाएंगे। और आज हम देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। इसी दिन हमें अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह स्वतंत्रता हमें कोई एकाएक नहीं मिली थी। बल्कि यह देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दशकों तक किए संघर्ष, त्याग, बलिदान का नतीजा था। इन आजादी के मतवालों ने देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। 15 अगस्त का दिन इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है। और सच्ची देशभक्ति वही है जो अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का निर्वहन सहीं ढंग से करे। छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत,नृत्य,कविता,भाषण ,नाटक तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यालयीन प्राचार्य श्री सी.एल.मरकाम ,श्रीमती प्रमिला मरकाम(जिला पंचायत सदस्य),संगीता पोयाम(जनपद सदस्य),रामसाय मरकाम(सरपंच),प्रेम मरकाम(उपसरपंच),दयालु सेठिया(शाला विकास समिति अध्यक्ष),सचिव,चंद्रशेखर साहू,निशांत सेनापति,पुष्पांजलि महिलांगे,आलिया जाहाँन,नीति टोप्पो,गजेंद्र कुलदीप,विनीता सेठिया,युवराज साहू ,तिलक दास, प्रियंका साहू,पायल देवांगन,रेश्मा टिर्की,पारस सिंह ठाकुर,नागेंद्र मरकाम,यशवंत सिंह,ओमप्रकाश निशाद, पवन ,समस्त स्टाफ , छात्र छात्राएं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।