केसीजी के प्रथम जिला अध्यक्ष बनने पर गजेंद्र ठाकरे का स्वागत — सम्मान, भव्य आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई.
छुईखदान — == छुईखदान बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं मरार पटेल समाज छुईखदान तहसील अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खैरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त होने की खबर सुनते ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छुईखदान रामकुमार पटेल के नेतृत्व मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रथम जिला अध्यक्ष ठाकरे का गर्मजोशी के साथ कांग्रेस कार्यालय मे स्वागत किया स्वागत पश्चात ठाकरे को प्रथम जिला अध्यक्ष बनने पर आतिशबाजी करते हुए गुलाल लगाकर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सम्मान किया तत्पश्चात नगर भ्रमण किया |
कांग्रेस कार्यालय मे गजेंद्र ठाकरे जिंदाबाद हमारा नेता कैसा हो गजेंद्र ठाकरे जैसा हो जैसे नारे भी लगाए गए और स्थानीय स्तंभ चौक में भव्य आतिशबाजी की गई.
ज्ञात हो कि वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के समीप ग्राम रामपुर क्षेत्र से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले गजेंद्र ठाकरे को कांग्रेस की राजनीति एवं वकालत पेशे मे लाने मे वरिष्ठ इंका नेता मोती जंघेल की प्रमुख भूमिका रही, गजेंद्र ठाकरे के कांग्रेस के प्रथम जिला अध्यक्ष बनने मे प्रमुख वजह खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव रहा जिसमे उन्होने मरार पटेल समाज का गंडई मे महासम्मेलन करवाया, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नवाज खान ने शिरकत की.गजेंद्र ठाकरे ने पटेल समाज के लोगो को कांग्रेस की ओर लाने मे प्रमुख भूमिका निभाई जिससे कांग्रेस को वनांचल क्षेत्र से उपचुनाव मे जबरदस्त लीड मिली और ठाकरे मुख्यमंत्री के नजर मे चढ़ गए.
सरल एवं मृदुभाषी गजेंद्र ठाकरे पूर्व मे साल्हे वारा युवक कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके है,अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गजेंद्र ठाकरे ने कहा: भूपेश है तो भरोसा है,, उनके पिता अल्दू ठाकरे वनांचल क्षेत्र मे कांग्रेस के दबंग नेता के रूप मे जाने जाते है, उनकी वनांचल क्षेत्र मे अच्छी पकड़ है,गजेंद्र ठाकरे की नियुक्ति से खैरागढ़ छुईखदान गंडाई सहित छुईखदान वनांचल क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ मे बड़ा उत्साह देखा जा रहा है, ठाकरे की नियुक्ति से उनके मित्रो और कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मोतीलाल जंघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार पटेल, प्रवक्ता प्रकाश महोबिया,योगेश जंघेल, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र तिवारी, करण सिंह ठाकुर, दीपक जैन, दिलीप महोबिया, रमेश साहू ,नीरज महोबिया,नजीरूद्दीन खान,देवराज किशोर दास, उमाकांत महोबिया, गोकुल चंदेल,हेमंत वैष्णव, विनय गिरेपूंजे,कामदेव जंघेल, गजेंद्र साहू, रामानंद साहू,ईशु दुबे,भीम महोबिया, शिवनंदन दसारिया,शत्रुघ्न पाल, देवेंद्र सोरी, अनिल टंडन, संतोष यदु, मनीराम वर्मा, हमीदा बेगम,कमलेश यादव,राजू खान, सोहन पाल, खेमलाल देवांगन,कपिल धुर्वे,रोहित चंदेल, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे |