विधानसभा के दावेदारी हेतु गणेश सिंह ध्रुव ने कांग्रेस भवन मे ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौपा
भाटापारा…. प्रदेश स्तर पर आदिवासी वर्ग का नेतृत्व करने वाले गणेश सिंह ध्रुव ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर ,ग्रामीण, व सिमगा ब्लॉक के पदाधिकारी विनोद अग्रवाल, अमर मंडावी, के.के. नायक को कांग्रेस भवन पहुचकर भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी हेतु आवेदन पत्र पार्टी के निर्देशानुसार सौपा गणेश सिंह ध्रुव ने बताया पार्टी से निष्ठा व समर्पण भावना के साथ सन1991 से जुडा हुआ हूँ व लगातार पार्टी द्वारा सौपे गये दायित्वों को निष्ठापूर्ण भावना से निभाते आया हूँ उसी निष्ठा भावना को आगे निरंतर बरकरार रखते हुये पार्टी के सदस्य होने के नाते मेरे द्वारा आवेदन जमा किया गया मेरा जन्म व कर्मभूमि भाटापारा क्षेत्र ही है और पेशे से मे कृषक हूँ अगर पार्टी द्वारा मुझे टिकट दिया जाता है तो सभी के सहयोग से पार्टी की जीत सुनिश्चित कर क्षेत्र मे पार्टी का विजयी परचम लहराने हेतु कृतसंकल्पित व कटिबद्ध रहूँगा गणेश सिंह ध्रुव ने बताया कि वे 4 बार के कांग्रेस पार्षद व पालिका उपाध्यक्ष रहे हैं ,प्रदेश कांग्रेस के सचिव भी रहे वही आदिवासी समाज के सामाजिक गतिविधियों मे भी सक्रिय रहे व वर्तमान मे अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य भी है व इनके विशेष प्रयास से ही आदिवासी बाहुल्य गाँव बकुलाही के ग्रामीणों को स्पंज आयरन फैक्टरी से निस्तारी हेतु 10 एकड जमीन दिलाया गौरतलब है कि क्षेत्र मे आदिवासी समाज की बहुतायत मतदाता संख्या लगभग 45000 है , उनके आज आवेदन जमा करने पर आदिवासी समाज ने हर्ष जताया है