बीजापुर जिले में चौथे राजस्व अनुभाग उसूर का हुआ शुभारंभ।
जनसाधारण के शासकीय कार्य सरलतापूर्वक होंगे संपादित।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ।।
कुशल चोपड़ा बीजापुर छग
बीजापुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजना के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण और पशुपालकों को करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।साथ ही आज राज्य में 13 राजस्व अनुविभाग का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया।
इसी कार्यक्रम के तहत आज बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में नवीन राजस्व अनुविभाग,मुख्यालय आवापल्ली का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा सहित उसूर एसडीएम यशवंत नाग, जनपद सीईओ एवं जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि उसूर ब्लॉक के अंतर्गत 39 ग्राम पंचायत व 132 ग्राम आते है।जिले में 6 तहसील और अब 4 राजस्व अनुविभाग हो गए। आवापल्ली में राजस्व विभाग खुलने से आम जनता को काफी सुविधा होगी। पामेड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को अब जिला मुख्यालय जाना नहीं पड़ेगा।आय प्रमाण पत्र, जाति, निवास, खसरा एवं नकल के साथ राजस्व सेवाएं उनको नजदीक में मिल जायेगा। मुख्यमंत्री की सोच शासन प्रशासन को जनता के करीब लाने की यह पहल मील का पत्थर साबित होगा।