April 16, 2025

सलमान खान नए लुक में आए गंजे नज़र, आखिर माजरा क्या है?

245

सलमान खान ने लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अभिनेता अपनी नई तस्वीरों में गंजे नज़र आ रहे हैं. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उनका ये लुक उनकी नई फिल्मों के लिए है. कुछ नेटिज़न्स ने सलमान खान के ब्लॉकबस्टर ‘तेरे नाम’ के लुक को भी याद किया और उनके नए हेयरस्टाइल के लिए उनकी तारीफ भी की. ‘सुल्तान’ अभिनेता क्लासिक ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में डैशिंग लग रहे थे. लोगों ने उनसे पूछा क्या लुक फिल्म तेरे नाम के सीक्वेल के लिए है. वहीं दूसरी ओर फैंस ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान का नया लुक विष्णु वर्धन और करण जौहर की फिल्म के लिए है. खबरों की माने तो टाइगर 3 के बाद केजेओ और विष्णु वर्धन सलमान की अगली फिल्म बनने की दौड़ में सबसे आगे है.

खबरों की माने तो सलमान खान, करण जौहर और विष्णु वर्धन पिछले 6 महीनों से इस एक्शन फिल्म के लिए बातचीत कर रहे थे और ऐसा लगता है कि अब सब ठीक हो गया है. रिपोर्ट्स की माने तो टाइगर 3 के बाद यह सलमान की अगली फिल्म होगी. अटकलें हैं फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी और 7 से 8 महीने में इसे कई शेड्यूल में शूट किया जाएगा.

बता दें, सलमान खान आखिरी बार वेंकटेश, जग्गाबती बाबू और पूजा हेगड़े के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे.

You may have missed