आज नाग पंचमी पर बने दुर्लभ संयोग से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर….
रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी को नाग पंचमी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन नागों का पूजन किया जाता है। इस दिन व्रत करके सांपों को दूध पिलाया जाता है। गरूड़ पुराण में उल्लेख है कि इस दिन अपने घर के दोनों किनारों पर नाग की मूर्ति बनाकर पूजन करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचमी तिथि का स्वामी नाग है। अर्थात् शेषनाग आदि सर्पराजाओं का पूजन पंचमी के दिन किया जाता है। श्रावण मास को शिव का मास माना जाता है साथ ही चूकि नाग शिवजी के आभूषण माने जाते हैं अतः इस दिन सर्प आदि की पूजा का विधान है। किसी जातक की कुंडली में सर्पदोष हो तो या कालसर्प दोष हो तो उसे इस दिन विधि विधान से सर्प पूजन कर दान आदि देने से जीवन में कालसर्प दोष से उत्पन्न बाधा दूर होती है।
मेष राशि –
परिवार के बीच किसी महोत्सव या पूजा में शामिल होंगे..
धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी….
नये वस्त्र या गहने की खरीदी कर सकते हैं…
वृषभ राशि –अपने काम के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं…
आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें
काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता
मिथुन राशि –
आज का दिन खर्च वाला होगा .
आज आपको यात्रा करनी पड़ जाए
आप किये गये कार्य का परिणाम देर से मिलेगा ..
कर्क राशि –
आज आप अध्ययन संबधी कार्य नहीं कर पायेंगेे
आज घर में आराम से पूरा दिन बिताने का आपका प्लान सभी पारिवारिक सदस्यों को प्रसन्न करेगा
अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे…