November 23, 2024

अब गूगल से सरल भाषा में मिलेगा जवाब, AI रहित गूगल सर्च इंडिया मे हुआ लॉन्च…जाने कैसे करेगा काम

AI पावर्ड गूगल सर्च को इस साल मई में गूगल के एनुअल मेगा-इवेंट यानी Google I/O के दौरान पेश किया गया था. अब ये अपग्रेडेड गूगल सर्च भारत और जापान में भी उपलब्ध हो गया है. पहले ये फीचर केवल US में ही उपलब्ध था. कंपनी ने एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में SGE को अब ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की घोषणा की है.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इस हफ्ते हमने सर्च लैब्स को US के बाहर पहले कुछ देशों- भारत और जापान में लॉन्च किया है. इससे यूजर्स SGE को अपना सकेंगे और उन्हें टॉपिक्स को तेजी और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. साथ ही यूजर्स नए व्यूपॉइंट्स और इनसाइट्स को अनकवर कर पाएंगे.

इस ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि भारत के इसमें एक स्पेशल फीचर भी है. यूजर्स को यहां एक लैंग्वेज टॉगल मिलेगा. इससे यूजर्स हिंदी और अंग्रेजी के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे. साथ ही इंडियन यूजर्स रिस्पॉन्स को सुन भी सकेंगे. वहीं, ads सर्च पेज के जरिए डेडिकेटेड स्लॉट्स में नजर आएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के AI पावर्ड बिंग की तरह गूगल का ये नया सर्च फीचर इंटरनेट पर मौजूद इंफॉर्मेशन को कंबाइन करेगा और इसे यूजर्स को इक्ट्ठे पेश करेगा. आमतौर पर जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तब वेबपेज के लिंक दिखाई देते हैं. आपको इन्हीं लिंक्स में से इंफॉर्मेशन को निकालना होता है. लेकिन, SGE के साथ गूगल यूजर्स का सारा काम खुद करेगा और यूजर्स को सर्च रिजल्ट में टॉप में AI जनरेटेड समरी दिख जाएगी. साथ ही सर्च रिजल्ट अब ज्यादा विजुअली अपीलिंग भी होंगे.

बाकी ओरिजनल वेब पेज भी दिखाई देंगे. इसके लिए यूजर्स को AI जनरेटेड समरी को स्क्रोल कर नीचे की तरफ आना होगा. नीचे आने पर यूजर्स को ओरिजनल लिंक मिल जाएंगे.

You may have missed