November 24, 2024

बीएसपी प्रबंधन जर्जर टंकियों को ध्वस्त कर बनाए नई टंकियां- राकेश


निगम क्षेत्र की टंकियों में थाने व निगम कार्यालय हो रहे है संचालित
भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता व रिसाली
निवासी राकेश मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एशिया के सबसे
बड़े प्लांट बीएसपी एरिया में पेयजल सप्लाई हेतु जिन पानी टंकियों का
निर्माण वर्षो पूर्व किया गया। आज के समय में उसकी देख रेख नहीं होने की
वजह से सेक्टर-4 में दो पानी टंकी भर-भराकर गिर गई। जो कि बीएसपी
प्रबंधन, जिला प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। उन्होने भगवान का
शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पानी टंकी गिरने के इस मामले में कोई
जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुर्ग जिले के तमाम सरकारी दफ्तर जिनमें थाने,
निगम कार्यालय इन्ही पानी टंकियों के नीचे संचालित हो रहे है। जैसे नेहरु
नगर, जोन-1 कार्यालय, चंद्रा-मोर्या टॉकिज के बाजू स्थित जोन कार्यालय,
खुर्सीपार पानी टंकी के नीचे खुर्सीपार थाना है। जहां पर रोजाना पब्लिक
का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में कभी भी बड़ी जनहानि जैसी घटनाएं घट सकती
है। क्योंकि ये टंकियां भी या तो खाली पड़ी है, या इनमें पेयजल हेतु
पर्याप्त मात्रा में पानी रहता है। ऐसे में जिला प्रशासन, निगम प्रशासन व
बीएसपी प्रशासन के उच्च अधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि टंकी
के नीचे किसी प्रकार का कार्यालय या कोई भी व्यक्ति वहां ना बैठा-उठा
करें। सेक्टर-4 में तो बकायदा बीएसपी प्रबंधन ने संरक्षित क्षेत्र का
बोर्ड सेक्टर-4 मेंटनेंस आफिस के बाहर लगा रखा है। वो तो ईश्वर का
शुक्रिया अदा है कि जब टंकी गिरी कोई भी व्यक्ति वहां नहीं था। निगम
प्रशासन के अधिकारी एक झोपड़पट्टी बनाने वाले व्यक्ति को भी नियम कानून का
रौब बताता है। जबकि टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के मुताबिक टंकी के नीचे
कोई भी कार्यालय नहीं हो सकता। टाऊनशिप में बीएसपी प्रबंधन तमाम जर्जर
टंकियों की निष्पक्षतापूर्ण जांच करें। जो जर्जर हो चुकी है उन्हे नष्ट
करें या फिर रिपेरिंग के लायक है तो उसे रिपेयर करें। हालत तो यह है कि
सेक्टर-9 पानी टंकी सहित अन्य टंकियों में सिपेज के अलावा लोहे के छड़ तक
बाहर तक दिख रहे है। जो कि यह दर्शाते है कि टंकी अब सहन नहीं कर सकती इस
बोझ को। बीएसपी प्रबंधन टंकियों को हटाकर नई टंकियों का निर्माण करें।
चंूकि ये पानी टंकियां कालम पर खड़ी है। आज यही वजह है कि सेक्टर-4 में
इतना बड़ा हादसा हो गया। इस पर सभी विभागों के अधिकारियों को ध्यान देने
की आवश्यकता है।

You may have missed