November 24, 2024

हलषष्ठीपर्व की दंतेवाड़ा में धूम,महिलाओं नेबच्चों के लिए रखा निर्जला व्रत

एंकर:प्रतिवर्ष मनाए जाने वाला हलषष्ठी का पर्व दंतेवाड़ा जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।महिलाएं बच्चों की मंगलकामना लिए निर्जला व्रत रखकर पसहर चावल से व्रत को तोड़ती है ।समूह में महिलाएं जगह जगह पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य,दीर्घायु के लिए ईश्वर से विनती करती हैं ।पारंपरिक मनाए जाने वाले इस धार्मिक उत्सव का सनातन धर्म में विशेष महत्व है ।कई माह पूर्व से इस त्यौहार की तैयारी की जाती है ।महिलाएं एकत्रित होकर पर्व मनाती हैं ।उत्सव में विशेष व्यंजन बनाये जाते हैं और बाजार में भी रौनक होती है ।ग्रामीण इलाकों के छोटे व्यापारी भी पूजन सामग्री बिक्री कर लाभ कमाते हैं ।आने वाले दिनों में लगातार त्यौहार होंगे जिसकी तैयारी भी जोरों से की जा रही है ।दंतेवाड़ा के कतीयाररास स्थित शिवशक्ति मंदिर समिति की महिलाओं ने चंदन परिवार माईकृपा के निवास पर एकत्रित होकर पूजा विधान से बच्चों के लिए मंगलकामना की ।सामूहिक रूप से प्रतिवर्ष मनाते यह समूह एक साथ पसहर चावल ग्रहण कर व्रत का समापन करते हैं ।

You may have missed