मुंगेली लोरमी ब्लाक के सेमरसल व देवरहट में मटका फोड़ प्रतियोगिता व स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हाथ धुलाई दिवसेमरसलस मनाया गया
दैनिक जीवन में सही हाथ धुलाई की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल व शा. प्रा. शा. देवरहट में बच्चों को हाथ धुलाई के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जन्माष्टमी उत्सव पर मटका फोड़ प्रतियोगिता किया गया,राधा कृष्ण बनो प्रतिस्पर्धा करके प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरूस्कार दिया गया।जिसमें राजेश्वरी,नागेश्वरी,हेमा,प्रिय ध्रुव,स्वाति प्रिया निषाद,प्राची,पायल पटेल, प्रीति कश्यप, क्रमशः पहले से चौथे स्थान बनाए।मनमोहक ढंग से झांकियां भी प्रस्तुत की गई।बैग लेस पर खेल स्पर्धा भी किया गया।वहीं शिक्षक महेश कुमार कश्यप व शिक्षविद ताम्रध्वज कश्यप ने कहा कि बच्चों का भोजन के पूर्व व पश्चात साबुन से हाथ धोने के सही तरीके सही क्रम और समय आदि को सिखाया जाना महिती आवश्यक है,साथ ही जल के अपव्यय के बारे में बताया, हाथ धुलाई यूनिट को गार्डन से जोड़ने के संबंध में जानकारी भी दिए इस अवसर पर प्रधान पाठक विश्वनाथ योगी ने बच्चों को जल जनित रोगों सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया मुंह और हाथों की उचित सफाई के अभ्यस्त हो सके साथ ही भोजन के पहले और सोच के बाद हाथ धोने के विशेष प्रयोजन को उन्होंने बच्चों के समक्ष रखा। आपको बताते चले स्वास्थ्य रक्षा परम व्रत है,जिसका बचपन से अभ्यास करना , संस्कार देना अति आवश्यक है। बीमारी भी शरीर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती हाथ की धुलाई शरीर की सफाई, पढ़ाई और लिखाई इन तीनों में तारतम्य बनाए रखने के लिए बच्चों के बीच इस प्रकार के चर्चा बहुत ही आवश्यक है।जब तक बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी तो पढ़ाई लिखाई में उनका मन लगा रहेगा इस बात का संदेश देते हुए शिक्षक राजकुमार कश्यप ने हाथ धोने के अनेक तरीकों के बारे में बच्चों को क्रिया करके दिखाया एक साफ कांच के जार में पहले सामान्य रूप से हाथ धोएं और जिसमें गंदगी स्पष्ट दिख रही थी पानी के अंदर फिर बाद में हैंड वॉश करके लिक्विड साबुन का उपयोग करके हाथ को धोने के बाद फिर एक और जार में साफ पानी से उनके हाथ को धोया गया जिसमें पाया गया कि पानी स्वच्छ था यह प्रेक्टिकल करके बताने से बच्चों के मन में जो जिज्ञासु प्रवृत्ति था वह उससे बहुत ही आसानी से समझ सके। महेश कश्यप ने आंख कान नाक मुख के छूने के बाद भी हाथ धोने पर जोर देने के लिए कहा इस अवसर पर शिक्षक उमाशंकर सिंह,पुष्पा चतुर्वेदी, राकेश पांडे,प्रिया गरेवाल,हेमा भारती ,शुभांशु ,चांदनी कुर्रे ,चैनू सहित शाला परिवार के सभी बच्चों ने हाथ धुलाई केइस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।