November 23, 2024

यहाँ मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पूरा विवरण

सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है. कैंडिडेट्स 25 रुपये का आवेदन फॉर्म भरकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. ये नौकरियां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) ने स्टाफ नर्स के पदों के लिए निकाली हैं. कुल पदों की संख्या 2240 है इसमें 171 रिक्तियां स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद के लिए हैं तथा 2069 रिक्तियां चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग यूपी में स्टाफ नर्स (महिला) के पद के लिए हैं. बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक- 21 सितंबर 2023 

आयु सीमा:-
आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:-
UPPSC भर्ती के लिए अनारक्षित, आर्थिक कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹125 देना होगा. वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹65 है. जबकि विकलांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ ₹25 निर्धारित किया गया है.

ऐसे करें आवेदन:-
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.
यहां होमपेज पर, स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
खुद का रजिस्ट्रेशन करें तथा आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

You may have missed