मुंगेली लोरमी आसमान से बरस रही आफत की बारिश, नदी नाले का जलस्तर बढ़ा।
गुरुवार की रात लगातार हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इससे कारीडोंगरी में बना हुआ पुल पूरी तरह से डूब गया। जिससे लोगों का आवागमन करीब दो दिनों से बंद है। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण लोगों को लंबी दूरी तय कर जाना पड़ रहा है।बताया जाता है कि जब भी जोरदार बारिश होती है तो कारीडोंगरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कुछ लोग जान हथेली पर रखकर पुल में पानी भरा रहने के बावजूद पार होते देखे जाते हैं। आपको बता दें कि यह कारीडोंगरी पुल खुड़िया के से लोरमी और खाम्ही जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जहां सैकड़ों लोगों का आवागमन लगा रहता है। शुक्रवार को सुबह खुड़िया से रायपुर जाने वाले बस को मुँह लटकाए वापस लौटना पड़ा। इस बेमतलब की बारिश के काऱण स्कूली बच्चों सहित शिक्षको को विद्यालय पहुचना नशीब नहीं हो रहा है। कारीडोंगरी पुल डूबना सीजन का दूसरा बार है पिछले बार लगभग दो फीट ऊपर बह रहा था। लेकिन इस समय लगभग तीन फीट ऊपर जलस्तर चल रहा है। जिससे लोगो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताए अनुसार कोई बड़ी दुर्घटना न ही इसके लिए पुल के दोनो तरफ से बेरिकेट लगा दिए हैं।