काग्रेस टिकट दावेदार राधेश्याम शर्मा सच्चे सेवाभावी :_ कार्यकर्ता गण
भाटापारा:_ विधानसभा चुनाव में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट की दावेदारी राधेश्याम शर्मा उर्फ फग्गा महराज के द्वारा किए जाने की जानकारी ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओ को लगते ही कांग्रेस से जुड़े ग्रामीण जन उनके निवास पहुंच कर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने फाग्गा महराज की दावेदारी को सही समय में लिया गया सही निर्णय बताते हुए कहा की कार्यकर्ताओ के प्रत्येक सुख दुख में हमेशा खड़े रहने वाले फग्गा महराज को कांग्रेस से टिकट अवश्य मिलनी चाहिए।
विदित हो की विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकट चाहने वालो से आवेदन लेने की प्रकिया तो पूरी कर ली है और आए हुए आवेदन पत्रों की जांच का जिम्मा के लिए भी कमेटी का गठन कर दिया और जांच कमेटी सभी बिंदुओं की जानकारी एकत्र कर रायशूमारी कर विपक्षी पार्टी के संभावित दावेदार के अनुरूप अपने प्रत्याशी के चयन में लगी हुई है,अभी हालाकि कांग्रेस के द्वारा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी नही की गई है ऐसे में लगता है और संभावना है की 2018 चुनाव में हारी सीट और वर्तमान में सिंगल नाम वाली सीट को मिलाकर माह के अंत तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है,लेकिन जब तक कांग्रेस की अधिकृत सूची नही आ जाती तब तक कांग्रेस की टिकट चाहने वालो की धड़कन ऊपर नीचे होते रहेगी।इस बीच कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले भाटापारा विधान सभा क्षेत्र से छात्र संघ के समय से एन एस यू आई,युवक कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राधेश्याम शर्मा उर्फ फग्गा महराज के द्वारा भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में आने के बाद भाटापारा ब्लाक के दर्जनों गांव के ग्रामीणों और कांग्रेस जनों ने फगगा महराज के निवास पहुंचकर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।ग्रामीण कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा की दावेदारी को सही वक्त में लिया गया सही निर्णय बताते हुए कहा की वर्तमान में राधेश्याम शर्मा जैसे पाक साफ चेहरे की पूरे विधानसभा में जरूरत थी,फग्गा महराज एक ऐसा नाम और चेहरा है जो ग्रामीणों की पहली पसंद बन चुका है। कांग्रेस से जुड़े ग्रामीणों का मानना है की कांग्रेस एक सेवा भावी और कार्यकर्ताओ की पार्टी है और अब राधेश्याम शर्मा उर्फ फग्गा महराज की पहचान भी एक सेवा भावी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में मानी जाती है और कार्यकर्ताओ ने जोश भरे शब्दों में कहा की लोहे को लोहा ही काट सकता है,इस कारण प्रदेश कांग्रेस को भाटापारा विधानसभा में वापसी के लिए राधेश्याम शर्मा उर्फ फग्गागा महराज के नाम को अंतिम रूप में देने कोई विलंब नही करना चाहिए। बहरहाल कांग्रेस की पहली सूची का कांग्रेसजन इंतजार कर रहे है और देखना होगा कि किसका भाग्य प्रबल होता है।