महिला आरक्षण बिल के लिए लक्ष्मी वर्मा ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
भाटापारा:_ संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा की अब महिलाओ को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का और अच्छा अवसर मिलेगा।
श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओ के लिए 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्य सभा में पारित होने पर अपनी और महिलाओ की ओर से हर्ष जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है।श्री मति लक्ष्मी वर्मा ने कहा आरक्षण बिल पारित होने के बाद आने वाले सुनहरे भारत में महिलाओ की अब महती भूमिका होगी और महिलाए अब अपने क्षेत्र में काफी तेज गति से आगे बढ़ सकेगी।लक्ष्मी वर्मा ने आगे कहा कि देश के लोकतंत्र एवं विकास में मातृशक्ति की सहभागिता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक लाने का निर्णय लेकर नई संसद में पहले ही दिन नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रस्तुत करके इतिहास रच दिया ।नई संसद का पहला दिन नारी शक्ति मंदिर अधिनियम विधायक के लिए सदैव याद किया जाएगा इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल में महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं एवं उनका मान सम्मान भी बढा है तथा वे समाज निर्माण में उनकी भूमिका भी बढ़ी है ।जनधन खाता खोलने की बात हो या फिर महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने का संकल्प हो या खुले में शौच से निजात दिलाने की बात हो या फिर अपना घर अपना आशियाना हो मोदी सरकार ने महिलाओं के हित में लगातार अच्छे कार्य किए है,जिसके लिए वे प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करती है।