November 22, 2024

छत्तीसगढ़ के कुटुमसर गुफा में अंधी मछलियों का रहस्य

7
रायपुर .छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में विश्वप्रसिद्ध कुटुमसर गुफाएं स्थित हैं। जमीन की सतह से 55 फीट नीचे 330 मीटर तक की लंबाई तक फैली गुफाओं में हजारों साल पहले आदिमानव रहा करते थे। अंदर कई हिस्सों में पानी है, जिसमें रहस्यमयी अंधी मछलियां पाई जाती हैं। रहस्यमयी गुफा और मछलियों को देखने यहां दुनिया भर से टूरिस्ट्स और रिसर्चर्स आते हैं। इन रहस्यमयी गुफाओं पर भूगर्भशास्त्री लगातार स्टडी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुटुमसर गुफाओं में सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती जिसके कारण यहां आने वाला व्यक्ति पूरी तरह अंधा महसूस करता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसमें लाखों सालों तक रहते हुए मछलियों की आंखों का इस्तेमाल खत्म हो गया है, उनकी आंखों पर एक पतली सी झिल्ली चढ़ चुकी है, जिससे वे पूरी तरह अंधी हो गई हैं।

 

7 thoughts on “छत्तीसगढ़ के कुटुमसर गुफा में अंधी मछलियों का रहस्य

  1. Приветственный бонус на первый депозит –
    это только начало.

    Feel free to surf to my blog post :: 1xbet

  2. and just… never leave until your return flight home (no shame!).アダルト 下着The Big Apple has a wide selection of gorgeous accommodations — from trendy boutique properties downtown and in Brooklyn to historic hotels on the Upper East Side — so you won’t have any trouble finding an exceptional home base for your trip.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed