April 4, 2025

सेक्टर सात के गणेश पंडाल मे पूजा अर्चना किये सांसद बघेल व पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश

4bfc1a22-6fec-4dee-afc8-3fc7f0db9880

भिलाई। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा सेक्टर 7 दशहरा मैदान में आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के पंडाल में सांसद विजय बघेल व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने पहुंचकर मत्था टेका व पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली व तरक्की के लिए प्रार्थना की।

सांसद श्री बघेल एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष श्री पाण्डेय का समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू एवं समिति के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।


000