इन दो जिलों में कहर बरपा रहा डेंगू, आज सामने14 आए से ज्यादा मामले, 350 के पार पहुंचा आंकड़ा
इंदौर। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसके साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। वहीं, डेंगू के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच एमपी के इंदौर में डेंगू का आंकड़ा 200 पार पहुंच गया है। आज इंदौर में 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इंदौर में डेंगू के मरीजों ने 200 का आंकड़ा पार कर दिया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 13 नए मरीज मिले हैं। जिनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि अब इंदौर के अंदर कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 206 पहुंच गई है।
वहीं बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्वालियर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 149 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 24 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इन मरीजों में ग्वालियर जिले के 10 और अन्य जिलों के 14 मरीज़ शामिल थे। वहीं, अब जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 202 हो गया है। इंदौर शहर में भी डेंगू का कहर लगातार जारी है। आज यहां 9 नए डेंगू के केस सामने आए हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई ।