April 4, 2025

युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत ने लिया अपनी दादी व मां का चरण छूकर आशीर्वाद… मां व दादी से मिले इस दुलार से इन्द्रजीत के हर काम होंगे सफल

81910e05-f2d9-460e-b9cd-4ea55448e6c9

युवाओं के बीच इन्द्रजीत की है जर्बदस्त है पैठ
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत ङ्क्षसंह जिनकी अपनी अलग ही विशिष्ट पहचान है, सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में वह लगातार समाज में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं। अभी हाल ही में गणेशोत्सव एवं ईदमिलादुन्नबी में भी उनकी सक्रियता वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंडालों में उनकी उपस्थिति बड़ा ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोग उन्हें नेता कम अपना बेटा, व भाई मान रहे हैं। लगातार वह बुजुर्गोँ एवं माताओं व बहनों का अशीर्वाद व स्नेह भी बटोर रहे हैं। इन सारे पूरे मामलों में सबसे खास बात यह रही कि उनके द्वारा अपनी दादी जी व अपनी माताजी का चरण छूकर आशीर्वाद लिया मां और दादी का प्यार भरा हाथ उनके सर पर था, मानो ऐसा प्रतीत होता है कि इन्द्रजीत जिस भी अपने लक्ष्य व मनोकामना को लेकर चल रहे हैं, उस पर जीत सुनिश्चित है। वैसे भी पूरे भारत में मातृशक्ति सबसे बड़ी शक्ति है, कुछ दिनों बाद हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार मां दुर्गा की स्थापना होने वाली है, लगातार इन्द्रजीत के धार्मिक पंडालों में पहुंचकर सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद लेना कहीं ना कहीं एक अच्छे शुभ संकेत की ओर उनकी हर जीत को दर्शा रहा है। वहीं युवा साथी भी इस युवा ट्रांस्पोर्टर को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना युवा नेता मान लिये हैं।