November 19, 2024

पूर्व साडाउपाध्क्ष बृजमोहन सिंह की सोशल मीडिया पर इन्द्रजीत के समर्थन वाली पोस्ट बना भारी चर्चा का विषय… बृज ने दिया नारा कांग्रेस की जीत सिर्फ इन्द्रजीत से मिला इन्द्रजीत व उनके समर्थकों को भारी बल

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में जहां एक ओर दोनेा ही राजनैतिक दलों में प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। दोनो कांग्रेस भाजपा के दल के शीर्ष नेतृत्व लगातार मंथन और बैठकों के दौर में उलझे हुए है, वहीं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या की सक्रियता और लोकप्रियता से सभी लोग स्तब्ध हेै, और उनकी इस सक्रियता की कड़ी में खासकर लगातार वैशाली नगर क्षेत्र में उनके दौरे के कार्यक्रम से उन्हें लगातार बल मिल रहा है, और ये तब चरितार्थ हो गया जब गृहमंत्री के बेहद करीबी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व साडाउपाध्यक्ष व वैशाली नगर के पूर्व छाया विधायक बृजमोहन सिंह का वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया में जहां एक ओर जमकर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा पांच बिन्दु अपने इस पोस्ट में अंकित किये हैं, जिसमे ं कि वैशाली नगर विस क्षेत्र में मतदाता नया व सक्रिय विधायक चुने, युवा अनुभवी विधायक चुने, परिश्रमी व लगनशील विधायक चुने व मिलनसार तथा जागरूक विधायक चुने, साथ ही क्षेत्रीय जानकारी रखकर कार्य करने वाला एमएलए चुने और उन्होंने एक पंक्ति शायराना अंदाज में कही है, कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही हो सकता यारों, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों, वाला ये पोस्ट चर्चा का विषय है, साथ ही श्री सिंह ने यह भी लिखा है कि वैशाली नगर में इस बार कांग्रेस की जीत सिर्फ प्रिय इन्द्रजीत, इन्द्रजीत, इन्द्रजीत, जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस का नारा देते हुए उन्होंने इन्द्रजीत और उनके समर्थकों में व युवा साथियों में जोश भरने का कार्य किया है।

लगातार बृजमोहन सिंह जैसे अनुभवी, मिलनसार, ईमानदार छवि वाले कांग्रेसी नेता का अनुभव का लाभ निश्चित रूप से इन्द्रजीत को फायदा दिलायेगा। इसके साथ ही यहां ये बताना लाजिमी होगा कि जब नगरी निकाय नही था, तब तात्कालिक साडा का कार्यकाल जिसमें स्वयं बृजमोहन सिंह साडा के उपाध्यक्ष हुआ करते थे, उनके द्वारा बसाया गया चाहे मार्केट एरिया व रहवासी क्षेत्र हो, या अन्य अन्य योजनाएं बनानी हो,गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं हो, उसमें श्री सिंह की व उस समय की अधिकारियों की महती भूमिका रही है। आज इन्ही सारी चीजों का लाभ उनके इस किये गये पोस्ट से स्पष्ट झलक रहा है, और इन्द्रजीत को उन्होंने जय कांग्रेस व विजय कांग्रेस का नारा देकर इस बार वैशाली नगर विधासनभा क्षेत्र से कांगे्रस का परचम लहराने की बीड़ा उठाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं पिछले दस सालों तक ये विधानसभा जहां भाजपा के कब्जे में था, स्व. विद्यारतन भसीन इसका प्रतिनिधित्व करते थे, उनके निधन के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर बड़े ही उपापोह की स्थिति में है, वहीं कांग्रेस से युवा ट्रंास्पोर्टर इन्द्रजीत की बढी हुई सक्रियता से भाजपा सहित अच्छे अच्छे की नीदं उड गई है।