राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छ्ता का संदेश
कोंडागांव 1अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव एवं शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवकों द्वारा डॉ सी आर पटेल (प्राचार्य), श्री शशिभूषण कन्नौजे (जिला संगठक रासेयो कोंडागांव), श्री समलेश पोटाई एवं श्री अनीक्षा अंचल( कार्यक्रम अधिकारी) के मार्गदर्शन एवं उपस्तिथि में महात्मा गांधी जी के सपनो का स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ्ता पखवाड़ा गुण्डाधूर महाविद्यालय परिसर मे 1 घंटा के लिए श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा एन एन एस कोंडागांव की श्रृंखला बनाकर लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रियता को दर्शाया गया एवं साथ ही साथ स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता सफथ ग्रहण के द्वारा भी स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के सहायक शिक्षक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक गायत्री पोर्ते, दीपक जैन(जनभागीदारी सदस्य), वरिष्ठ स्वयंसेवक अजीत सिन्हा, देवेंद्र सेठिया, जिगेश कॉमरे, बिंदिया, प्रियंका सोरी, भूमिका कोर्राम, रयतु राम, मुकेश पोयाम, ममिता, आंचल साहू, दीप्ती, टिकेंद्र, सदमनी, रीना दुग्गा,प्रमिला, मोनिका, दीपांजलि, ओमप्रकाश खुशी साहू, अमृता एवं स्वयंसेवक गरिमा, परमेश, खिलेन्द्र, पंकज, मुंजी, मानसा, मिनीता, भुनेश्वर, धनसाय, गनेश, संजय, रविंद्र एवं समस्त साथी स्वयंसेवक उपस्थित रहे एवं इस स्वच्छ्ता पखवाड़ा के कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी का विशेष योगदान रहा।