सिर भर जाऊं उचित अस मोरा, सबते सेवक धरम कठोरा -राजेश्री महन्त जी*
शिवरीनारायण मठ में श्री महन्त लाल दास जी महाराज का स्मरण पितर के अवसर पर किया गया
रविवारीय राम कथा भी आयोजित
आश्विन कृष्ण पक्ष दसमीं को शिवरीनारायण मठ में एक ओर जहां श्री महन्त लाल दास जी महाराज को याद किया गया वहीं दूसरी ओर एकदिवसीय रविवारीय राम कथा का आयोजन हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को शिवरीनारायण मठ में दशमी तिथि के श्राद्ध के अवसर पर मठ मंदिर के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी को याद किया गया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने सुबह 6:00 बजे महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचकर बाबा घाट में सभी पूर्वाचार्यों को तर्पण किया। होम, हवन के पश्चात दोपहर में भगवान की विधि वत पूजा अर्चना की गई एवं परंपरागत रूप से ब्राह्मण भोजन का आयोजन हुआ जिसमें नगर के सभी विप्र बंधुओ ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ जी का भोजन प्रसाद प्राप्त किया। अक्टूबर महीने के द्वितीय रविवार होने के कारण रविवारीय राम कथा का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण अंचल के दूर-दूर से आए हुए राम कथा वाचकों ने श्री राम कथा का रसपान स्रोताओं को कराया। अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि- आज यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है कि हम सभी मठ में श्री महन्त लाल दास जी महाराज का पितर श्राद्ध बड़े श्रद्धा भक्तिपूर्वक मना रहे हैं। रविवारीय राम कथा का आयोजन भी यहां हुआ है। सेवा का कोई पर्याय नहीं है यह जितनी भी की जाए कम ही है। श्री भरत जी महाराज ने रामचरितमानस में कहा है कि -सिर भर जाऊं उचित अस मोरा, सबते सेवक धरम कठोरा ।। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित संत श्री रामगोपाल दास जी महाराज ने कहा कि भगवान उसके हृदय में निवास करते हैं जो निश्चल भाव से उनका सुमिरन, भजन करते हैं। जाहि न चाहिए कबहिं कछु,तुम सन सहज सनेह।। अर्थात जिन्हें संसार में कुछ भी नहीं चाहिए और भगवान के प्रति उनका सहज ही प्रेम हो! उनके हृदय में परमात्मा का वास होता है। लोगों को भगत राम साहू, कुंज राम कश्यप, गंगाराम केंवट, पी आर साव, बिहारी लाल भारद्वाज, गंगाराम पटेल , कार्यक्रम के आयोजक निरंजन लाल अग्रवाल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर त्यागी जी महाराज, सुखरामदास जी, पूर्णेन्द्र तिवारी, राघवेंद्र पांडे,कमलेश सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, हर प्रसाद साहू, गोपाल अग्रवाल,प्रमोद सिंह, रेखेंद्र तिवारी, सूर्यकांत पांडे, सुशील कुमार साहू, ज्ञानेश शर्मा, जगदीश यादव, रामखिलावन तिवारी, द्वारिका यादव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का बारी-बारी से संचालन मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव एवं रंगनाथ यादव ने किया।