May 19, 2024

पांच सीटों पर बीजेपी का फंसा पेंच, डिप्टी सीएम के खिलाफ कौन होगा बीजेपी का चेहरा…..

रायपुर
प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी के 5 वीआईपी सीटों पर अभी भी नाम आना बाकि है।


बीजेपी के प्रथम लिस्ट में 21 नामों पर और वही दूसरी लिस्ट में 64 नामों पर मोहर लगी है। भाजपा ने कुल 85 सीटों पर मोहर तो लगा दी है पर भारतीय जनता पार्टी ने अभी भी वीआईपी सीटों पर चर्चा कर रही है। कही न कही भाजपा इस 5 सिरों पर निर्णय लेना में समय ले रही है।

बीजेपी में इस बार विधानसभा चुनाव में इन चैहरो को दिया मौका

भाजपा की सूची में मौजूदा 3 सांसदों को टिकट दिया गया है। वहीं 11 विधायकों को दोबारा मौका मिला है। साहू समाज से 5 साहू को मैदान में उतारा गया है, जबकि कुल 43 नए चेहरे हैं। इसमें 10 महिला उम्मीदवारों पर भी बीजेपी ने दांव लगाया है, इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 15 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

भाजपा की सूची कौन सी है वो 5 सीटे ?

बीजेपी ने इन सीटों पर अभी चर्चा चल रही है अंबिकापुर, कसडोल, बेमेतरा, बेलतरा, पंडरिया शामिल है। पांच सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। वीवीआईपी सीट अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार तीन बार के विधायक हैं। अंबिकापुर में कांग्रेस के किले में सेंध लगाने भाजपा जिताउ चेहरे की तलाश कर रही है