November 17, 2024

युवा खेल एवं सांस्क्रीतिक मंडल इस साल से मनाने जा रही है दुर्गोत्सव भी सभी तैयारियां हुई पूर्ण, बनाई जा रही भव्य झांकियां होगी आकर्षण का केन्द्र-चन्ना केशवलू

भिलाई। युवा खेल एवं सांस्क्रीतिक मंडल दहषरा उत्सव समिति मनाने के साथ
ही इस बार से दुर्गा पूजा भी मनाने जा रही है। उक्त जानकारी एक
पत्रकारवार्ता में समिति के अध्यक्ष चन्ना केषवल्लू ने दी। चन्ना
केषवल्लू ने आगे बताया कि हमारी संस्था पिछले 27 सालों से सेक्टर 7 में
भव्य रूप से दहषरा का आयोजन किया जा रहा है और इस साल पहली बार गणेषोत्सव
का भी आयोजन किया गया और झांकी बनाई गई थी जिसको भिलाई की जनता ने बेहद
सराहना की।
समिति के अध्यक्ष चन्ना केषवल्लू ने आगे कहा कि हमारी समिति द्वारा
दुर्गापूजा की पूरी तैयारी कर ली गई है। भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया
है। थनौद से माताजी की मूर्ति भी पंडाल में लाई जा चुकी है। इसके अलावा
भगवान राम के परमभक्त श्री हनुमान जी की विभिन्न लिलाओं पर आधारित मन
मोहने वाली 10 भव्य झांकियां भी बनाई गई है। प्रतिदिन पंडाल में प्रातः
10 बजे और संध्या साढे 6 बजे आरती की जायेगी जिसमें भक्त उपस्थित होकर
मां की पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त कर सकते है।
श्री केषवल्लू ने षहर के लोगों केा दुर्गापूजा और दषहरा की बधाई देते हुए
कहा उनसे अपील की है कि जिस प्रकार आपलोगांे ने हमें दषहरा में और गत
गणेषोत्सव में अपना समर्थन, सहयोग व आषीर्वाद दिया था उसी प्रकार हमारी
समिति द्वारा पहली बार मनाई जा रही दुर्गापूजा में भी आपसभी का स्नेह,
सहयोग,समर्थन व आषीर्वाद प्रदान करें।
पत्रकारवार्ता में समिति के पदाधिकारी जी अमर, एम एमानुएल, रविन्द्र
सिंह, संतोष सिंह, वी षिवराम, बी पदमनाभन एवं टी षंकर, जोगेन्द्र कुमार,
सुदीप अग्रवाल, हरिषंकर और वषिष्ट वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।