April 16, 2025

वैशाली नगर का प्रत्याशी कोई भी हो चेहरा कका का और चुनाव चिन्ह पंजा ही मानकर लड़ा जायेगा चुनाव

congress news

लगातार जारी है कांग्रेसियों के बैठकों का दौर
भिलाई। वैषालीनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रत्याषी कौन होगा,
टिकिट कब फायनल होगी। इन सारी चीजों को लेकर कांग्रेस प्रत्याषी की दौड
में षामिल नेता, कार्यकर्ता एवं आम जनमानस के मन में सिर्फ और सिर्फ एक
ही भाव जाग रहा है, कि वैषालीनगर विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस का सितारा
कौन होगा और उसके टिकिट का पिटारा आखिरकार अब कब खुलेगा। ये जैसे जैसे
चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सबके मन में कांग्रेस प्रत्याषी को लेकर
उत्सुकता बनी हुई है, इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर भावी प्रत्याषियों
में जारी है लेकिन कांग्रेसजनों का कहना है कि वैषाली नगर में कांग्रेस
का प्रत्याषी कोई भी हो, चेहरा कका और चिन्ह पंजा को देखकर ही कांग्रेस
पार्टी को जिताने के लिए कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। लगातार
काफी हाउस, नुक्कड मोहल्ले के केम्प, सुपेला, कोसानाला, नेहरू नगर में
लगातार बैठकें जारी है।

You may have missed