पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी गर्ग ले रहे है लगातार अपने मातहत अफसरों की बैठक कहा पुलिस हर काम में बरते पारदर्षिता
नही बख्षें जायेंगे गलत कार्य करने वाले
भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग दुर्ग जिले में आमद देने के
बाद लगातार अपने मातहत अधिकारियों की बैठके ले रहे हैं, और चुनाव आचार
संहिता लग जाने के बाद अधिकारियों को निर्देष दे रहे हैं कि षांतिपूर्ण
चुनाव सम्पन्न करायें। आचार संहिता का पालन कराया जाये। गुंडे बदमाषों की
धरपकड तेज करें। मादक पदार्थ या प्रलोभन देने वाले जो भी साधन व वस्तुए
हैं, पुलिस अपना मुखबीर तंत्र तेज कर उसे जब्त करने में अपनी अहम भूमिका
निभायें। चार पहिया व भारी वाहनों का अधिग्रहण का कार्य भी तजी से
प्रारंभ हो चुका है और पैरा मिलेट्री के भी आने की षुरूआत हो चुकी है।
उन्हें उचित स्थान पर ठहराने की जिम्मेदारी पुलिस व जिला प्रषासन की है,
उसका भी वे ध्यान रखें। एसएसपी श्री गर्ग ने अफसरों से कहा है कि मेहनत व
इमानदारी से कार्य करें। किसी भी चीज को छिपाएं ना बल्कि पूरी इमानदारी व
पारदर्षिता के साथ काम करें। लापरवाही से कार्य करने वालों को बख्षा नही
जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देषों का पुलिस कडाई से पालन कराये।
बॉक्स में
एसपीषिप ज्वाईन करते ही पहुंचे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर
मत्था टेककर जिले में कानून व्यवस्था अच्छे से बनी रहे इसके लिए किये प्रार्थना
भिलाई। एसएसपी श्री गर्ग ने दुर्ग जिला में एसपीषिप की कुर्सी जिसदिन से
संभाली तो ेकुर्सी संभालने के पहले उन्होंने दुर्ग जिले के सबसे
प्राचीनतम हनुमान मंदिर सेक्टर 9 पहुंचकर माथा टेके व पूजा अर्चना की तथा
दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था बेहतर रहे व अच्छे से सुचारू रूप से कार्य
चले इसके लिए उन्होंने प्रार्थना की।