May 19, 2025

दशहरे पर ‘रावण’ बन गईं उर्फी जावेद, 10 सिर लगाकर टी-शर्ट पर लिख डाले ये दो शब्द

270

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया लुक बवाल मचा रहा है. अपने अतरंगी कपड़ों से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी ने दशहरे पर ऐसा नया लुक लेकर सामने आ गई है कि उसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इस नय वीडियो में एक्ट्रेस रावण के दस सिर की तरह अपने दस सिर चश्मे से बनाए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टी-शर्ट पर दो ऐसे शब्द लिखवाए हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) कैमरे के सामने व्हाइट फ्रेम और ब्लैक ग्लासेस का चश्मा लगाए दिखीं. एक्ट्रेस वीडियो में एक चश्मा नहीं बल्कि दस चश्मे लगाए नजर आईं. ठीक उसी तरह जिस तरह रावण के दस सिर थे.

उर्फी ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहना है जिसके ऊपर दो ऐसे शब्द लिखे हैं जिसमें हम यहां पर लिख भी नहीं सकते. अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों का बन बनाया और चेहरे पर सटल मेकअप में नजर आईं.

इस वीडियो को उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. वीडियो को शेयर कैप्शन में लिखा- ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए… ‘ उर्फी ने इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया तो वो तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को उर्फी ने जैसे ही शेयर किया तो फैंस उनके इस अतरंगी लुक को देखकर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘ध्यान से कहीं इसे कोई रावण समाज ना जला दे.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘देखो 10 चश्मे वाला रावण.’ आपको बता दें, उर्फी जावेद अपने इस तरह के अतरंगी आउटफिट के लिए जानी जाती हैं. कई बार उनके लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं तो कई बार वो अपने इन लुक्स की वजह से ट्रोल हो जाती है.