April 11, 2025

देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र में थर्ड जेण्डरो ने किया मतदान

652

पखांजुर– थर्ड जेण्डर को स्पेशल महसूस कराने और जेण्डर इक्वालिटी का संदेश देने के उद्देश्य से पखांजुर में बने देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र में थर्ड जेण्डरो ने मतदान किया।जब थर्ड जेण्डर मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।साथ ही भव्य स्वागत करते हुए उनको मतदान कक्ष तक ले के गए।जहां थर्ड जेंडर मतदाताओ ने अपना मत डाला ।जहां उन्होंने अपने आप को गर्वान्वित महसूस करते हुए प्रशासन के इस पहल के लिए शुक्रिया अदा किया।