November 16, 2024

बम्पर वोटिंग से गदगद CM भूपेश बघेल.. कहा जनता ने लगाया सरकार के कामकाज पर मुहर…देखे कहा कितने परसेंट मतदान

बिलासपुर: पहले चरण के लिए हुए करीब 70 फ़ीसदी मतदान की जानकारी मिलने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि मतदान का यह प्रतिशत सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है। सीएम ने दावा किया कि पहले चरण के सभी सीटों पर कांग्रेस जीतने जा रहे है।

बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा। बात करें सबसे ज्यादा मतदान की तो उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 40.98% फ़ीसदी वोटिंग ही हो सकी।

अंतागढ़- 70.72%
बस्तर- 71.39%
भानुप्रतापपुर- 79.10%
बीजापुर- 40.98%
चित्रकोट- 70.36%
दंतेवाड़ा- 62.55%
डोंगरगांव- 76.80%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 75%
कांकेर- 76.13%
कवर्धा- 72.89%

केशकाल- 74.49%
खैरागढ़- 76.31%
खुज्जी- 72.01%
कोंडागांव- 76.29%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 76%
नारायणपुर- 63.88%
राजनांदगांव- 74%
पंडरिया- 71.06%

You may have missed