लोरमी बेदखल आदेश के बाद भी अवैधकब्जा कर बनाया जा रहा मकान
ग्राम गोड़खाम्ही में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को बेदखल करने कमिश्नर ने आदेश दिया है। बावजूद आदेश का पालन नहीं हो रहा है। प्रार्थी ने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्यवाही की मांग को लेकर गुहार लगाई है।
शिकायत पत्र में बताया गया है कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 68/1 रकबा 0.697 हेक्टेयर भूमि में से जमीन अवैधानिक रूप से बेजाकब्जा कर धीरजा पिता बुधारी, धनेश पिता हृदय, हिसाबी पिता केशर, सिद्धू पिता अवध, के द्वारा मकान निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के होने से प्रार्थी नरेंद्र वैष्णव का आवागमन अवरूद्ध हो रहा है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने तथा बेदखल करने की मांग की है। वर्तमान में अधिकारी कर्मचारी चुनावी कार्यों में संलग्न हैं जिसके चलते अतिक्रमणकारी निर्माण कार्य तेजी से करा रहे हैं।सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रार्थी नरेंद्र वैष्णव ने तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर तहसीलदार ने बेदखली का आदेश पारित कर 300 रुपए अर्थदंड लगाया था। अतिक्रमणकारी धीरजा के विरूद्ध 107 116 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हो चुकी है। तहसीलदार के आदेश को लेकर अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम और उसके बाद अपर आयुक्त दोनो जगह बारी बारी अपील की। दोनो जगह अपील खारिज करते हुए लोरमी तहसीलदार का आदेश यथावत रखा गया। पर कार्रवाई नहीं हुई। प्रार्थी का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट का शरण लेंगे।