बीएसपी के ग्रीन टाइल्स प्लांट से पेवर ब्लॉक की पहली खेप टीएसडी को भेजी गई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एलडीसीपी विभाग में रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट-1 क्षेत्र में स्थापित ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ में निर्मित पेवर ब्लॉक की पहली खेप को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता द्वारा, 08 नवंबर 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कुल 8.8 मीट्रिक टन से अधिक वजन वाले पेवर ब्लॉक की यह पहली खेप ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ से बीएसपी के टाउन सर्विसेज डिपार्टमेंट को भेजी गई।
ज्ञात हो कि संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने 24 जून, 2023 को ग्रीन टाइल्स प्लांट का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संयंत्र कर्मी उपस्थित थे।
हरित पर्यावरण पहल के तहत और 100% ठोस अपशिष्ट के उपयोग का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में यह संयंत्र का ठोस कदम है। दीर्घकालिक और शून्य कार्बन उत्सर्जन भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, ईंधन मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से, बीओएफ स्लैग का उपयोग करके ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ में पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है।
श्री तापस दासगुप्ता के मार्गदर्शन में बीएसपी की एक अंतर-विभागीय टीम ने (5-12 मिमी) बीओएफ स्लैग से पेवर ब्लॉक बनाने के पायलट प्रोजेक्ट का अध्ययन करने के लिए, पिछले दिनों आरडीसीआईएस रांची का दौरा किया था।
नव-निर्मित ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ में निर्मित पेवर ब्लॉक में आईएस 15658:2006 के अनुसार 40 एन/मिमी2 की स्पेसिफाइड कॉम्प्रेशन स्ट्रेंथ (एम-40 कॉम्प्रेशन स्ट्रेंथ) है। सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट में बने पेवर ब्लॉक वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ब्लॉक से काफी सस्ते और बेहतर हैं। इन पेवर ब्लॉकों का उपयोग पैदल यात्री प्लाजा, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स रैंप, कार पार्किंग, कार्यालय ड्राइव वे, हाउसिंग कॉलोनी सहित कार्यालय परिसर, कम मात्रा में यातायात वाली ग्रामीण सड़कें, फार्महाउस, समुद्र तट स्थल, पर्यटक रिसॉर्ट्स स्थानीय प्राधिकरण पैदल मार्ग, आवासीय सड़कें आदि कई बुनियादी ढांचे के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
दिनांक: 09.11.2023
बीएसपी कर्मचारियों के लिए आयोजित ऐमचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का जनसंपर्क विभाग द्वारा, संयंत्र के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी सहभागिता पहल के रूप में एक (शौकिया) ऐमचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 तक है। इस प्रतियोगिता में अधिकारी और कार्मिक सहित सभी नियमित बीएसपी कर्मचारी भाग ले सकते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र, खदान, अस्पताल, श्रमिकों या टाउनशिप की स्पष्ट और सकारात्मक छवि का प्रतिनिधित्व करने वाली, हाल ही में ली गई ओरिजनल तस्वीर ही मान्य होगी।
मूल्यांकन के आधार पर प्रतियोगिता विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2,000 रुपये तथा 4 व्यक्तियों को 500 रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता से सम्बंधित किसी भी विस्तृत जानकारी के लिए, आप सहायक महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) सुश्री अपर्णा चंद्रा से या सहायक महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री जवाहर बाजपेयी से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कर्मचारी के लिए प्रतियोगिता की अधिक जानकारी बीएसपी के होम पेज पर उपलब्ध है| प्रतियोगिता परिपत्र और प्रवेश प्रपत्र के लिए बीएसपी के होम पेज पर जाकर दिए गए लिंक को क्लिक करें।
दिनाँकः 09.11.2023
क्वालिटी कंसेप्ट्स के इंटरनेशनल कन्वेंशन-2023 में बीएसपी ने जीता गोल्ड अवार्ड”
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमों ने बीई विभाग के मार्गदर्शन में अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है। चीन के बीजिंग में 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2023 के बीच आयोजित क्वालिटी कंट्रोल सर्कल के इंटरनेशनल कन्वेंशन प्रतियोगिता में बीएसपी की बीआरएम विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम ‘सारथी’ ने गोल्ड अवार्ड जीतने में कामयाबी हासिल की है।
व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा के मार्गदर्शन में बीई विभाग के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक श्री मनोज दुबे के नेतृत्व में बार राॅड मिल की टीम ‘सारथी’ जिसमें श्री दीपेश कुमार चुघ, धनराज साहू, शुभम शिंदे, कुंते लाल व यशवंत कुमार शामिल है, ने क्वालिटी कंसेप्ट्स के इंटरनेशनल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड जीतकर भिलाई का नाम रौशन किया है।
इस प्रतियोगिता में बीएसपी की टीम ने अपने विभाग में किए गए सृजनशील कार्यों पर केस स्टडी प्रस्तुत किया। बार राॅड मिल की टीम ‘सारथी’ ने 16 एमएम सेक्शन को रोल करने के लिए स्टैंड-18 में प्रयुक्त होने वाले रोल में नंबर आॅफ ग्रूव्स की संख्या को बढ़ाकर स्टैंड चेंज में समय की बचत को अपने प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया था। इस प्रतियोगिता में चीन, भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया, कोरिया, थाइलैंड, मॉरिशस सहित विभिन्न देशों की टीमों ने भाग लिया था।
इस उपलब्धि हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने क्वालिटी सर्किल टीम ‘सारथी’ के सभी सदस्यों को विशेष रूप से बधाई दी है। विदित हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष क्वालिटी सर्कल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा विभिन्न स्तरों (चैप्टर, नेशनल, इंटरनेशनल) पर आयोजित की जाती है। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग (बीई विभाग) के मार्गदर्शन में सेल-बीएसपी की टीम अपनी भागीदारी देकर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है।
संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने सियान सदन के बुजुर्गों को दीपावली की दी शुभकामनायें, किया सम्मान
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित दुर्ग स्थित सियान सदन के बुजुर्गों को आत्मिक खुशी का अनुभव कराने हेतु, दीपावली के अवसर पर खुशियाँ बांटने संयंत्र ने अभिनव पहल की है। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने सभी बुजुर्गों को गुलाब देकर सम्मान किया, मिठाई बांटी और दीपावली की शुभकामनायें दी। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने इस पहल की सराहना की, उन्हें धन्यवाद दिया और भावविभोर होकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
सियान सदन के बुजुर्गों के अलावा उनका ध्यान रखने वाले, वहां उनकी दैनिक दिनचर्या में मदद करने वाले गार्ड, माली, सफाईकर्मी को भी गुलाब व मिठाई देकर सम्मान किया और दीपावली कि शुभकामनायें दी।
इसके बाद श्री पवन कुमार ने सियान सदन की सुविधाओं, नवनिर्मित कमरे, बगीचा आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि बुजुर्गों को यहाँ किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत की। इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री जे वाई सपकाले, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, ईडी–पी एंड ए कार्यालय के सहांयक महाप्रबंधक श्री के के साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामडे़, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री के के वर्मा, विकास सहायक श्रीमती रजनी रजक तथा श्री आशुतोष सोनी उपस्थित थे।