April 4, 2025

 नक्सलियों ने किया तीन ग्रामीणों का अपहरण, एक की जनदालत में की हत्या

942

अंतागढ़ ब्रेकिंग

नक्सलियों ने किया तीन ग्रामीणों का अपहरण, एक की जनदालत में की हत्या कांकेर जिले के ग्राम गोमे एवं गुंदुल से तीन ग्रामीणों का अपहरण किया, गोमे के जंगलों में जनदालात लगाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, ग्रामीण ग्राम गोमे का अमर सिंह युइके बताया जा रहा है।नक्सलियों ने बैनर लगाकर इस बात की पुष्टि की है।
नक्सलियों ने हत्या की वजह पुलिस मुखबिरी करना बताया है।