November 22, 2024

बस्तर से तेलंगाना में नदी की तेज धार के बीच लकड़ियों की तस्करी…

0

रायपुर .बस्तर के जंगल से बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन की लगातार तस्करी जारी है। यहां से तेलंगाना तक लठ्ठों को ले जाने के लिए तस्कर नदी का सहारा ले रहे हैं। तेज बहाव वाली इंद्रावती नदी में तस्कर लठ्ठों को सीमा पार तक ले जा रहे हैं। सोमवार को बीजापुर जिले में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 86 नग सागौन के गोले जब्त किए। इनकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके से तस्कर फरार हो गए।सामान्य वन मण्डल और इंद्रावती प्रोजेक्ट कर्मचारियों को जानकारी मिली कि इंद्रावती नदी के सहारे तस्कर बड़ी मात्रा में सागौन के लठ्ठों का परिवहन कर रहे हैं। भोपाल पटनम परिक्षेत्र तिमेड घाट के पास पहुंची टीम की भनक लगते ही तस्कर वहां से भाग खड़े हुए। टीम ने मौके से लठ्ठे जब्त किए। वन अमला अब तस्करों की तलाश में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed