हेल्थ विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका, ये लोग करें आवेदन
हेल्थ विभाग (Health Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से आरम्भ हो गई है. इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 1 जनवरी, 2024 से पहले ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 27 पदों को भरा जाएगा.
पदों का विवरण:-
यह भर्ती अभियान 27 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) के पद के लिए हैं और 2 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) के पद के लिए हैं.
आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 जुलाई 2023 तक 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के कैंडिडेट्स को आवेदन के समय परीक्षा शुल्क के रूप में कुल 125 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये है. बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
यहां से करें आवेदन:-
UPPSC के ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर स्टाफ नर्स यूनानी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.