November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना होगा जरूरी, आदेश जल्द हो सकता हैं जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी मास्क पहनना जरूरी होगा. छत्तीसगढ़ सरकार जल्द आदेश जारी कर सकती है. प्रदेश में फिलहाल एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है. लेकिन दूसरे राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसे देखते हुये यह निर्णय लिया जा सकता हैं

ऐसे में लोगों को स्वत: संज्ञान लेते हुए बार बार हाथ धोना और भीड़ भाड़ में जाने के दौरान मास्क पहनना जरूरी है. सर्दी खांसी बुखार होने पर तुरंत अपने पास के अस्पताल जाएं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 45002238 है. कोरोना से 44468459 लोग ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. 533300 कोरोना मरीजों की मौत देश में हो चुकी है. देश में 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है.

You may have missed