May 19, 2024

लग गया लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज, बाजार दुकानें सब बंद….

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में स्कूल-कॉलेज और बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं, छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने का​ निर्देश दिया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बीच चीन में भारी ठंड पड़ रही है। यहां तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान -18 डिग्री तक गिर सकता है। ऐसे में हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन स्कूलों और बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं ठंड को देखते हुए

लोगों को घरो से बाहर नहीं निकलने का​ भी निर्देश दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बर्फ ने चीन के कई उत्तरी प्रांतों में कम से कम 126 राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। लोगों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए बीजिंग की 16,000 किलोमीटर की आंतरिक सड़कों को लगभग 32,000 टन बर्फ पिघलाने के लिए ऐजेंटों को जिम्मेदारी दी गई है।