April 4, 2025

थाना कुम्हारी – दिनांक 28.12.23 को शाम 19:53 बजे, कुम्हारी चौक से अहिवारा रोड में ट्रक क्रं. सीजी 04 एलएस 2029 और एक्टिवा स्कूटी क्रं. सीजी 04 पीएल 2878 के बिच में एक्सिडेंट हो गया

IMG-20231229-WA0122

. जिसमें कुम्हारी थाने के डायल 112 के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरव्ही) द्वारा तत्काल घटना स्थल में पंहुचकर घायलो को शासकीय अस्पताल कुम्हारी में ईलाज हेतू भर्ती कराया गया। ईआरव्ही स्टाफ आर. 121 देवप्रकाश वर्मा, आर. राकेश यादव क्रं. 896 एवं ईआरव्ही चालक सतीश जोशी आई डी नं. 311 द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया तथा उसके परिवार वालो को सूचना देकर थाना में रिपोर्ट करने को कहा गया।