November 23, 2024

कौन है देवरहा बाबा..? जिनकी ओर से राम भक्तों को बांटा जाएगा लड्डू, 35 साल पहले की थी राम मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी !

अयोध्या। 9 नवंबर 2019 एक ऐतिहासिक तारीख जब प्रभु श्री राम के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आया। 5 अगस्त 2020 यह वह तारीख है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला के मंदिर का भूमि पूजन किया था। अब सबसे ऐतिहासिक तारीख वह होगी जब प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान होंगे यह तारीख है 22 जनवरी 2024… इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा और भगवान श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

राम भक्तों को बांटा जाएगा लड्डू

राम लला के मंदिर में विराजमान होने से पहले हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। चाहे वह सभी तीर्थ स्थान के जल हो मिट्टी हो यह फिर रामलला के भक्तों में बैठने के लिए प्रसाद। हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ ना कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। अब 22 जनवरी 2024 को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा। शुद्ध देसी घी से बने हुए लड्डू को अभी से ही बनना शुरू कर दिया गया है और बना करके टिफिन में पैक भी किया जा रहा है।

कौन है देवरहा बाबा?

देवरहा बाबा एक ऐसे साधु थे, जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी, उन्होंने कहा था कि जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ है वहीं पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य होगा। अब उनका सपना साकार हो रहा है। भगवान श्री राम का मंदिर भी बन करके तैयार हो गया है। देवरहा बाबा के शिष्य ने कहा कि यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है, जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है। यह 6 महीने तक खराब नहीं होगी।

You may have missed