एचएमएस ने लंबित मांगों के लिए किया मुर्गा चौक पर प्रदर्शन
भिलाई। संयुक्त एनजेसीएस यूनियनों के आह्वान पर 12 जनवरी को प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक सेक्टर वन मुर्गा चौक पर लगभग 3 वर्ष पूर्व हुए एम ओ यू के लंबित मांगों 39 माह का बकाया एरियर्स ,रात्रि पाली भत्ता, एच आर आदि समस्त मांगो के लिए एक घंटे का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बीएसपी प्रबंधन को आगाह किया गया कि 20 जनवरी को होने वाली एनजेसीएस की बैठक में यदि हमारी समस्त मांगे नही मानी गई तो हम दिनांक 29 जनवरी को प्रात: 6 बजे से 31 जनवरी प्रात: 6 बजे तक हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। इसकी नोटिस संयुक्त यूनियन द्वारा आई आर के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को दी गई तथा उन्हें कर्मचारियों के भावनाओं से अवगत करवाया गया।
संयुक्त यूनियन के इस प्रदर्शन में भिलाई श्रमिक सभा (एच एम एस) के साथियों ने एच एस मिश्रा व देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे जोश खरोश के साथ भाग लिया। इस प्रदर्शन में एचएस मिश्रा, प्रेम सिंह चंदेल, जीजे राव, देवेन्द्र कुमार सिंह, राजेश शर्मा, लखविंदर सिंह, विजय कुमार पांडेय, विनोद कुमार, अशोक पंडा, अभिषेक मिश्रा, टीकाराम साहू, जेके गहिने , एचएन भारती, प्रेम शर्मा, अन्चु कुमार, त्रिलोक मिश्रा, चिन्नय्या, उगन्त कुमार, टी जयंत, रमेश पांडे, राजू सिंह, रमेश चंद्र तिवारी, धनी राम सोनवानी, सम्पत्ति राव, गणेश यादव व अन्य कई साथियों ने अपनी भागीदारी दी।
०००००