November 24, 2024

उज्जवला गैस पाकर महिलाओं के चेहरे खिले, अब मिलेगा धुएं की झंझट से मुक्ति*

*मितानिन माता पुजारी किए गए सम्मानित*

कोण्डागांव छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही कई शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलना शुरू हो चुका हैं। इसी कड़ी में 13 जनवरी को कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत रसोई गैस व चूल्हा सैट का वितरण किया। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं से ग्रामीण हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी 13 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच पहुंची। जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उमरगांव ‘ब’ पहुंचकर उन्होंने जन-कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया। यहां उन्होंने उज्जवला गैस योजना के तहत रसोई गैस एवं चूल्हा, मच्छर, डेंगू – मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का निशुल्क वितरण किया। वही मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और गांव के माता पुजारी को निस्वार्थ भाव से सेवा करने के चलते शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में केवल भ्रष्टाचार हुआ है, विकास के नाम पर लोगों को केवल ठगा गया है। वर्तमान सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मनसा अनुरूप अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचे ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में ग्रामीणों को उनके आवश्यकता अनुसार सामग्री का वितरण आज किया गया है। इस अवसर पर उमरगांव सरपंच रिषा नेताम, कुलझर सरपंच पीलाराम बघेल, चिपावण्ड सरपंच सूरज नेताम, कुलजर उप सरपंच शंकर नेताम, उमरगांव उप सरपंच मंगलू राम नेताम, संतोष पात्रे, महेंद्र पारेख, दिलावर कपाड़िया, आशाराम पटेल, शंकर मानिकपुरी, माता पुजारी सोनधार, माता पुजारी सुकनाथ नेताम, माता पुजारी सुकटा राम नेताम, संतोष वैष्णव समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।